सीमा ने दिलाया ओलंपिक का कोटा
भारतीय महिला पहलवान सीमा (50 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित आखिरी ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में देश को इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कोटा दिलाया है।
![]() भारतीय महिला पहलवान सीमा |
भारतीय कुश्ती महासंघ ने तीन महिला पहलवानों सीमा (50 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) को मुकाबलों में उतारा था। निशा और पूजा अपने पहले मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
सीमा ने 50 किग्रामें शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया।
सीमा ने क्वालिफिकेशन राउंड में बेलारूस की पहलवान को 8-0 से, क्वार्टर फाइनल में स्वीडन की पहलवान को 10-2 से और सेमीफाइनल में पोलैंड की पहलवान को 2-1 से पराजित किया।
फाइनल में उनका मुकाबला एकदिमिया की पहलवान लुसिया यामिलेत से कल होगा। ग्रीको रोमन वर्ग के छह वजन वगरें के मुकाबले कल से शुरू होंगे।
भारत को इस प्रतियोगिता से दो ओलंपिक कोटा मिल चुके हैं सुमित पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग के 125 किग्राके फाइनल में पहुंचकर देश को ओलंपिक कोटा दिला चुके हैं।
| Tweet![]() |