टेनिस : नडाल ने 12वीं बार जीता बार्सिलोना ओपन खिताब

Last Updated 26 Apr 2021 05:43:25 PM IST

विश्व रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ल्ड नंबर 5 मिस्र के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-7, 7-5 से हराकर करियर में 12वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत लिया।


टेनिस : नडाल ने 12वीं बार जीता बार्सिलोना ओपन खिताब

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने इल्या इवाश्का, केई निशिकोरी, कैमरन नॉरी और पाब्लो कैरेनो बुस्टा अगुट को हराकर फाइनल में पहुंचा, जहां उन्होंने सितसिपास को मात देकर खिताब अपने नाम किया।

नडाल ने इससे पहले, 2018 में भी बार्सिलोना ओपन के फाइनल में सितसिपास को मात देकर यह खिताब जीता था।

नडाल ने जीत के बाद कहा, " इस खिताब का मेरे लिए काफी महत्व है। एक साल बाद घरेलू दर्शकों के सामने खेलना सुखद एहसास है। स्टेफानोस एक अविश्वसनीय प्रतिद्वंद्वी है। वह इस साल के नंबर 1 है और मुझे पता था कि फाइनल बेहद कठिन होगा। उनके पास सब कुछ है, और मेरे लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है।"

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल के करियर का यह 87वां खिताब है। पिछले साल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद से उनका यह पहला खिताब है।



एटीपी 500 टूर्नामेंट खिताब जीतने के बाद नडाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 12 या उससे ज्यादा बार एक ही टूर्नामेंट को जीता है। उन्होंने 12 बार रोलां गैरों खिताब भी अपने नाम किया है।

नडाल का बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल और फाइनल में अब 24-1 का रिकॉर्ड हो गया है। वह अब तक केवल एक ही बार 2019 में डोमिनीक थिएम से हारे हैं।

आईएएनएस
बार्सिलोना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment