फ्लाइट में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया के खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से हटे

Last Updated 18 Mar 2021 02:33:10 PM IST

इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम ने उनकी फ्लाइट में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिटन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।


बैडमिंटन : इंडोनेशिया के खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से हटे

विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने पुष्टि करते हुए बताया कि टीम उनकी फ्लाइट जिस तारीख की थी तब से 10 दिनों तक क्वारेंटीन में है।

आयोजकों ने बयान जारी कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडोनेशिया टीम के खिलाड़ी और सदस्यों ने ब्रिटेन सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा टेस्ट और ट्रेस सर्विस से संपर्क किया है और उन्हें तुरंत आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।"



बयान के अनुसार, आईसोलेशन में रहने का मतलब है कि सभी इंडोनेशिया खिलाड़ी मौजूदा और अगले दौर के मुकाबलों में शामिल नहीं हो सकेंगे जिसके कारण इन्हें योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 से हटना पड़ा।

आईएएनएस
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment