रियो सांसदों ने मराकना स्टेडियम पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया

Last Updated 10 Mar 2021 04:15:16 PM IST

रियो डी जेनेरो के सांसदों ने मराकना स्टेडियम का नाम ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया।


रियो सांसदों ने मराकना स्टेडियम पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो डी जेनेरो राज्य विधान सभा ने बयान जारी कर बताया कि इस विधेयक को रियो के कार्यकारी गर्वनर क्लाउडिओ कास्त्रो के पास भेजा गया है जिनके पास इस पर हस्ताक्षर करने के लिए 15 दिन का समय है।

असेंबली के अध्यक्ष आंद्रे केकिलियाओ ने कहा, "जिस व्यक्ति ने दुनियाभर में ब्राजील फुटबॉल का नाम रोशन किया और देश को गौरव प्रदान किया उसे हम सम्मानित करना चाहते हैं।"



80 वर्षीय पेले ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार फीफा विश्व कप जीता है। वर्ष 2000 में उन्हें अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ 20वीं दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया था।

मराकना स्टेडियम ने 1950 और 2014 विश्व कप मैचों की मेजबानी की थी।

आईएएनएस
रियो डी जेनेरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment