गुरप्रीत और 29 अन्य ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में लेंगे भाग

Last Updated 30 Sep 2020 03:01:27 PM IST

अर्जुन पुरस्कार विजेता और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में भाग लेंगे।


गुरप्रीत सिंह संधू (फाइल फोटो)

संधू इस तीन दिवसीय कोर्स में 29 अन्य उम्मीद्वारों के साथ भाग लेंगे। इसके लिये लगभग 200 आवेदन आये थे जिनमें से इन उम्मीद्वारों को चुना गया।        

गुरप्रीत ने एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं ऑनलाइन गोलकीपिंग कोचिंग सार्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हूं। यह मेरा पहला कोचिंग प्रमाणपत्र होगा और मैं सम्मानित प्रशिक्षकों से सीखने के लिये उत्सुक हूं। ’’    

इस कोर्स को एएफसी गोलकीपिंग लेवल वन कोर्स के साथ साथ एएफसी-एआईएफएफ सी प्रमाणपत्र के लिये आधार माना जाता है।     

दिनेश नायर और गुम्पे रीमे इसके प्रशिक्षक होंगे। रजत गुहा, रघुवीर खानोलकर और प्रद्युम रेड्डी उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा 12 से 16 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन स्कॉउटिंग कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।

इसके लिये पंजीकरण रविवार से शुरू होगा। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment