बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन के जूते 4 करोड़ 60 लाख रुपये में नीलामी में बिके

Last Updated 14 Aug 2020 04:06:37 PM IST

एनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जिस जूते को पहनकर मैच खेले थे, वह ऑनलाइन नीलामी में 61,5000 अमेरिकी डॉलर (चार करोड़ 60 लाख रुपये) में बिकी है।


एनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन (file photo)

स्टेडियम गुड्स के साथ साझेदारी में क्रिस्टी आकशन ने ओरिजिनल एयर के नाम से इसकी नीलामी की।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं, जिसे शिकागो बुल्स के स्टार जॉर्डन ने 1985 में एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते थे, उन सभी नौ जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है और क्रिस्टी ने ही उनकी नीलामी की है।

क्रिस्टी ने कहा, "जूते एक समय पेश किए गए ऐतिहासिक माइकल जॉर्डन के जूते का सबसे बड़ा कलेक्शन था।"

जून में, जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले जॉर्डन ब्रांड ने घोषणा की थी कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठनों को 10 करोड़ का दान देंगे।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment