फीबा ने 2023 बास्केटबॉल वर्ल्ड कप के तारीखों का किया एलान

Last Updated 12 May 2020 12:55:01 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने 2023 विश्व कप के तारीखों की घोषणा कर दी है और इसका आयोजन 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक किया जाएगा।




(प्रतीकात्मक फोटो)

फीबा ने कहा कि 2023 विश्व कप में ग्रुप चरण के मुकाबले इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल चरण फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा।

इतिहास में यह पहली बार होगा जब विश्व कप का आयोजन एक से ज्यादा देशों में होगा।

बास्केटबॉल विश्व कप 2023 में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके क्वालीफिकेशन मुकाबले नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2023 तक खेले जाएंगे और इसमें कुल 80 टीमें भाग लेंगी। पहला क्वालीफिकेशन अगले साल 22 से 30 नवंबर तक खेले जाएंगे।

स्पेन ने पिछले साल फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर बास्केटबॉल विश्व कप जीता था।
 

आईएएनएस
म्यूनिख


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment