मैराथन धावक 84 साल के अमरिक सिंह की कोरोनावायरस से मौत

Last Updated 27 Apr 2020 09:58:23 AM IST

लंदन मैराथन में 26 बार हिस्सा ले चुके ग्लास्गो के प्रसिद्ध व्यवसायी 84 साल के अमरिक सिंह, चार दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ने के बाद अपनी जान गंवा बैठे।


अमरिक ने विश्व भर में कई मैराथनों में हिस्सा लिया है। वह 1970 में भारत से ग्लास्गो आ गए थे।

उनके पोते पमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शुभरात्रि अमरिक सिंह, आप चले गए हैं लेकिन आप कभी भुलाए नहीं जा सकते। आपने जो भले काम किए हैं और इंसानियत पूरे विश्व में फैलाई है उम्मीद है कि मैं उसका अंश भर भी कर सकूंगा।"

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "लोगों की मदद करने के अलावा, दौड़ना उनका जुनून था। संन्यास के बाद भी उनका रूटीन था कि वह सबुह जल्दी उठकर छह बजे जिम में ट्रेडमिल पर पहुंच जाया करते थे।"

स्कॉटलैंड सिख समुदाय के संस्थापक अमरिक सिंह को पिछले रविवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 23 अप्रैल को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment