एनएसएफ अभी तक प्रधानमंत्री राहत कोष में कर चुके हैं 29 लाख की मदद

Last Updated 31 Mar 2020 02:48:25 PM IST

राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) ने अभी तक कोरना वायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंभी राहत कोष में कुल 29.50 लाख रुपयों का योगदान दिया है।


अभी तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 11 लाख, भारतीय गोल्फ यूनियन ने 10 लाख, टेबल टेनिस महासंघ ने पांच लाख, टेनिस संघ ने 2.50 लाख और भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने 1 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं।

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सभी एनएएसएफ का धन्यवाद दिया है।

बत्रा ने कहा, "राष्ट्रीय हित में समर्थन देने के लिए शुक्रिया। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी के महासंघ और राज्य ओलम्पिक संघ भी इस जरूरत के समय में आगे आएंगे और प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देंगे।"

बीसीसीआई ने भी इस कोष में 51 करोड़ रुपये की मदद की है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने भी प्रधानमंत्री कोष में 76 लाख रुपये की मदद दी है। वहीं कई खिलाड़ियों ने भी निजी तौर पर आपना योगदान दिया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment