कोराना वायरस के चलते ओलंपिक मशाल का जापान में हुआ फीका स्वागत
कोविड 19 के चलते ओलंपिक के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के बीच खेलों की मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई जिसका सादे समारोह में स्वागत किया गया।
![]() ओलंपिक मशाल का जापान में हुआ फीका स्वागत |
विशेष लालटेन से ढकी मशाल चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंची। इसके स्वागत के लिये 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ा।
पूर्व ओलंपिक जूडो चैम्पियन साओरी योशिदा और तदाहिरो नोमूरा ने पारंपरिक कुंड में कुछ अधिकारियों या मेहमानों के सामने मशाल प्रज्जवलित की।
टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा \, ‘‘बच्चे इस मशाल का स्वागत करने आने वाले थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।’’
मशाल रिले 26 मार्च से शुरू होगी।आयोजकों ने रिले के रास्ते में दर्शकों से भीड़ नहीं बनाने के लिये कहा है।
The Olympic flame has landed in Japan. #Tokyo2020
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) March 20, 2020
Olympic medallists Tadahiro Nomura and Saori Yoshida were at Matsushima Air Base to welcome the flame.
With the #OlympicTorchRelay #HopeLightsOurWay for the areas affected by the Great East Earthquake of 2011. pic.twitter.com/TVvmsDnnRH
| Tweet![]() |