13वें दक्षिण एशियाई खेलों का रंगारंग उद्घाटन

Last Updated 02 Dec 2019 03:04:05 AM IST

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी रविवार को यहां दशरथ स्टेडियम में रंगारंग समारोह में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के शुरुआत की घोषणा की।


काठमांडू : दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह का रंगीन नजारा।

भंडारी ने खेलों की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की जिसमें दक्षिण एशिया के सात देश भाग लेंगे। इसके बाद आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई थी।

उदघाटन समारोह के लिए स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मौजूद थे। इन खेलों का आयोजन एक से दस दिसम्बर के बीच काठमांडू, पोखरा और जनकपुर में किया जाएगा। इसमें लगभग 2700 खिलाड़ी भाग लेंगे।

नेपाल, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी 26 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन खेलों में 319 स्वर्ण सहित 1119 पदक दांव पर लगे होंगे।
 

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment