वर्ल्ड कप क्वालीफायर में गोलरहित ड्रॉ खेलने पर कप्तान छेत्री ने कहा- खिलाड़ियों पर गर्व

Last Updated 11 Sep 2019 12:50:59 PM IST

एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ यहां फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।


सुनील छेत्री (फाइल फोटो)

पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाले भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ यहां गोल रहित ड्रॉ खेला। हलांकि, छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे।

उनकी जगह कप्तानी कर रहे संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।

मैच के बाद छेत्री ने ट्वीट किया, "प्रिय भारत, यह मेरी टीम है और ये मेरे लड़के हैं! इस समय मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूं, इसका वर्णन नहीं कर सकता। तालिका के हिसाब से यह एक बड़ा परिणाम नहीं है, लेकिन मुकाबले के संदर्भ में यह बड़ा है। कोचिंग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है।"



भारतीय टीम 15 अक्टूबर को कोलकाता में क्वालीफायर के तीसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment