सहारा भारत पर्व इंडोर गेम्स का आगाज

Last Updated 02 Aug 2019 06:08:41 AM IST

भारत पर्व (15 अगस्त) 2019 के अवसर पर होने वाले सहारा इंडिया परिवार के इंडोर गेम्स का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ।


सहारा भारत पर्व के मौके पर होने वाले इंडोर गेम्स का शुभारंभ करते सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव। साथ हैं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्री अशोक रॉयचौधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्रीमती कुमकुम रॉयचौधरी और अन्य वर

सहारा इंडिया टावर के तीसरे तल पर रंगारंग समारोह के बीच मुख्य अतिथि सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, पूल गेम्स और शतरंज खेलकर खेलों का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्री अशोक रॉयचौधरी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर श्रीमती कुमकुम रॉयचौधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और कर्तव्ययोगी  उपस्थित थे।

इस खेल उत्सव में टेबल टेनिस में पुरुषों व महिलाओं के एकल और युगल, बैडमिंटन में महिला एकल एवं युगल और पुरुष वर्ग में दोनों वर्ग के मुकाबले हो रहे हैं। इसके अलावा पूल गेम्स में पुरुष एकल और युगल वर्ग की स्पर्धाएं हो रही हैं।

कैरम और शतरंज में दोनों वगरे के मुकाबले हो रहे हैं। इसमें संस्था के दो सौ से ज्यादा प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं। सभी स्पर्धाओं के खिताबी मुकाबले दस अगस्त को खेले जाएंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment