हिमा दास बनीं यूनीसेफ की पहली यूथ एम्बेसेडर

Last Updated 29 Jul 2019 04:51:18 PM IST

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धाविका हिमा दास को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) भारत का पहला युवा एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है।


हिमा दास(फाइल फोटो)

यूनीसेफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी घोषणा की। यूनीसेफ ने लिखा,‘‘ मिलिये हमारी युवा एम्बेसेडर हिमा दास से, एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता। विश्व बाल दिवस समारोह के अवसर पर भारत में हमारी पहली युवा एम्बेसेडर।’’



अपने गांव में धींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा ने कहा कि वह इस भूमिका के लिये चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हैं। भारतीय धाविका ने कहा,‘‘ मैं यूनीसेफ की यूथ एम्बेसेडर चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने के लिये प्रेरित कर पाऊंगी।’’

एशियाई खेलों की पदक विजेता ने 2018 एशियाई खेलों में महिलाओं की चार गुणा 400 रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment