फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर के पहले मैच की मेजबानी कर सकता है गुवाहाटी

Last Updated 23 Jul 2019 07:19:07 PM IST

भारतीय फुटबाल टीम कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे राउंड का अपना पहला मैच पांच सितंबर को ओमान के खिलाफ यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल सकती है।


फुटबाल विश्व कप (फाइल फोटो)

भारतीय फुटबाल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफफ) के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि आईएसएल के दौरान सुविधाओं में सुधार होने के बाद गुवाहाटी संभवत: यह जगह हो सकती है।

उन्होंने कहा, "एएफसी के अधिकारी जल्द ही आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे और फिर इसपर अंतिम निर्णय लेंगे। लेकिन अब यह तय लग रहा है कि पहले मैच की मेजबानी के लिए गुवाहाटी सबसे आगे है।"

गुवाहाटी इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है।

क्वालीफायर में भारत अपना दूसरा मैच भी घर में ही खेलेगा, जोकि कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में हो सकता है। यह स्टेडियम फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल की मेजबानी कर चुका है।

तीसरा स्टेडियम मुंबई का फुटबाल एरेना है, जोकि मुंबई एफसी सिटी का घरेलू मैदान है। यह स्टेडियम पिछले साल पहले इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी कर चुका है।

फीफा रैंकिंग के अनुसार, शीर्ष 34 एशियाई टीमें दूसरे राउंड से जुड़ेंगी। टीमों को आठ-आठ टीमों के पांच ग्रुप में बांटा गया है।

दूसरे राउंड के मैच इस साल पांच सितंबर से अगले साल नौ जून तक खेला जाएगा।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment