महिला हॉकी टीम ने मलयेशिया का 4-0 से किया सफाया
Last Updated 12 Apr 2019 04:55:12 AM IST
नवजोत कौर के शानदार गोल से भारत ने मलयेशिया को पांचवें और अंतिम मैच में 1-0 से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत ली।
![]() कुआलालम्पुर : गोल करने पर खुशी मनातीं भारतीय टीम की खिलाड़ी। |
भारत ने पहले दो मैच 3-0 औऱ 5-0 से आसानी से जीतने के बाद तीसरा मैच 4-4 से ड्रा खेला था। चौथे मैच में भारत ने 1-0 से और पांचवें मैच में भी 1-0 से जीत हासिल की।
पांचवें मैच का एकमात्र मैच विजयी गोल नवजोत कौर ने 35वें मिनट में किया और इस बढ़त को अंत तक कायम रखा। भारतीय महिला टीम कल स्वदेश लौटेगी।
| Tweet![]() |