बंगाल: U-19 हाकी खिलाड़ियों के सिर मुंडवाने वाली घटना की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति

Last Updated 21 Jan 2019 01:36:43 PM IST

बंगाल हाकी संघ ने एक मैच में हार के बाद अंडर 19 खिलाड़ियों से सिर मुंडवाने को कहने वाली घटना की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।


हाकी खिलाड़ियों के सिर मुंडवाने की घटना की जांच करेगी समिति (फाइल फोटो)

बीएचए सचिव स्वप्न बनर्जी ने कहा, ‘‘समिति का गठन आज शाम तक किया जायेगा और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी।’    

बंगाल की अंडर 19 टीम जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिविजन) में नामधारी एकादश से 1-5 से हार गई थी।      

कोच आनंद कुमार ने कथित तौर पर खिलाड़ियों को हाफटाइम में कहा कि हारने पर उन्हें सिर मुंडवाना होगा।     

टीम के कुछ सदस्यों ने कहा कि कोलकाता लौटने पर निराशा और सम्मान की वजह से उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन कुछ सदस्यों ने कहा कि उनसे जबर्दस्ती ऐसा कराया गया।    

कोच ने कहा, ‘‘मैने मैच के दौरान उन्हें डांटा जरूर लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं उनसे जबर्दस्ती क्यो करूंगा। मैं खिलाड़ियों से इस बारे में बात करूंगा। मेरी पत्नी अस्पताल में है लिहाजा मैं उनसे बात नहीं कर सका।’’      

साइ निदेशक मनमीत सिंह गोइंडी ने कहा कि वे खिलाड़ियों से बात करके जरूरी कार्रवाई करेंगे।
 

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment