एशियन कप: बहरीन से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दिया

Last Updated 15 Jan 2019 11:31:23 AM IST

बहरीन के हाथों 0-1 से हार के बाद भारत के एशियन कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।


कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि 56 बरस के कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दे दिया है।      

ट्वीट में कहा गया ,‘‘ स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हमें उनकी ओर से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं। भारतीय फुटबाल में उनके योगदान के लिये धन्यवाद।कुशाल दास, महासचिव एआईएफएफ।’’उनका अनुबंध 31 जनवरी को खत्म होना था।       
कोंस्टेंटाइन ने भारत के एशियन कप से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया।      

 

भारत ग्रुप ए के आखिरी मैच में 90वें मिनट तक गोलरहित बराबरी पर था और पहली बार नाकआउट में जगह बनाने के करीब था लेकिन बहरीन ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके मैच जीत लिया।      

कोंस्टेंटाइन ने 2015 में मुख्य कोच का पद संभाला था। उनके कार्यकाल को दो बार एक साल के लिये बढाया गया। वह 2002 से 2005 तक भी भारत के कोच रहे थे। 

भाषा
शारजाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment