जयपुर मोम संग्रहालय में लगा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का पुतला

Last Updated 02 Nov 2018 10:26:04 AM IST

जयपुर के नाहरगढ़ किले में स्थित जयपुर मोम संग्रहालय में हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह का मोम पुतला लगाया गया है।


अपने मोम के पुतले के साथ सेल्फी लेते संदीप सिंह। फोटो : प्रेट्र

संग्रहालय के निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने गुरूवार को पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह के परिजनों की मौजूदगी में संग्रहालय में उनके मोम के पुतले का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से विख्यात संदीप सिंह ने भारतीय हॉकी को कई स्वर्णिम क्षण दिए हैं।

जयपुर मोम संग्रहालय में महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मदर टेरेसा, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, जयुपर के पूर्व शासकों सहित अन्य विभूतियों की मोम और सिलिकॉन की मूर्तियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में मोम पुतलों की संख्या 36 हो गई है।



उल्लेखनीय है कि संदीप सिंह साल 2006 में एक टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की यात्रा के दौरान गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे।

इसके बावजूद उन्होंने दो वर्ष के स्वास्थ्य लाभ के बाद सफल वापसी की और सुल्तान अजलन शाह कप में भारत को दूसरा स्थान दिलवाने में मदद की।



वर्ष 2009 में वह भारत की टीम के कप्तान बने।

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment