शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंचे भांबरी

Last Updated 19 Feb 2018 03:11:40 PM IST

युकी भांबरी आज जारी ताजा एटीपी एकल रैंकिंग में 11 पायदान की लंबी छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये.


फाइल फोटो

युकी फाइनल में आस्ट्रेलिया के जार्डन थाम्पसन से 5-7, 6-3, 5-7 से हार गये थे लेकिन इस एटीपी टूर्नामेंट में उपविजेता बनने पर पुरूष एकल रैंकिंग में लाभ हुआ और वह अब 101वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो पिछले दो साल में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
 
यह भारतीय खिलाडी आखिरी बार फरवरी 2016 में एक सप्ताह के लिये शीर्ष 100 मेर्ं 99वें स्थानी पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद चोटों से जूझने के कारण उनकी रैंिकग में लगातार गिरावट आती रही और एक समय वह 552वें स्थान पर पहुंच गये थे. कोर्ट पर वापसी करने के बाद हालांकि उनकी रैंकिंग में लगातार सुधार होता रहा.
 
रामकुमार रामनाथन भारतीय खिलाड़ियों में युकी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रामकुमार एक पायदान ऊपर 140वें स्थान पर पहुंच गये हैं. सुमित नागल भी एक स्थान ऊपर 216वें नंबर पर पहुंच गये हैं.


 
पुरूष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना पहले की तरह 20वें स्थान पर बने हुए हैं और भारतीय खिलाडियों में शीर्ष पर हैं. उनके बाद दिविज शरर्ण 42, लिएंडर पेस 49 और पुरव राज 57 का नंबर आता है. पेस दो पायदान नीचे खिसके हैं.
 
महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा 14वें स्थान पर बनी हुई हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment