हाकी स्टार अवार्डस: बेल्जियम के वान डोरेन बेस्ट पुरुष खिलाडी और उभरते हुए स्टार खिलाडी चुने गए

Last Updated 06 Feb 2018 11:47:02 AM IST

बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन को बर्लिन में एफआईएच के 2017 हाकी स्टार अवार्डस में दोहरी सफलता मिली जब उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी और साल का उभरता हुआ स्टार खिलाडी चुना गया.


हाकी स्टार अवार्डस में वान डोरेन को दोहरी सफलता (फाइल फोटो)

वान डोरेन को लगातार दूसरे साल उभरता हुआ स्टार खिलाडी चुना गया.

अर्जेंटीना की डेलफीना मेरिनो साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी चुनी गई.

स्टिलवर्क बर्लिन में कल रात रंगारंग समारोह में अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ एचआईएची ने पिछले साल खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए.

अर्जेंटीना की मारिया जोस ग्रेनाटो को लगातार दूसरे साल उभरती हुए सर्वश्रेष्ठ महिला स्टार खिलाडी चुना गया. उन्होंने लगभग 12 महीने पहले भारत में भी यह पुरस्कार जीता था.

इंग्लैंड और ग्रेट ब्रिटेन की मेडीहिच को भी लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना गया. विन्सेंट वनाश ने बेल्जियम के पुरस्कारों की सूची में इजाफा गया जब उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी चुना गया.



इस साल किसी भी भारतीय को इन पुरस्कारों के लिए नामित नहीं किया गया था.

इसके अलावा 2017 के सर्वश्रेष्ठ कोच को भी पुरस्कृत किया गया. आस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिसन अन्नान को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच जबकि अर्जेंटीना के मैक्स कालडस और न्यूजीलैंड के शेन मैकलियोड को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच चुना गया.

स्काटलैंड की सारा विल्सन को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला अंपायर जबकि घरेलू सरजमीं पर हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के बाद संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के जान राइट को
सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंपायर चुना गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment