सिंधू और सायना विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Last Updated 26 Aug 2017 04:16:56 AM IST

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को प्रवेश कर भारत के लिए कम से कम दो पदक पक्के कर दिये.


भारत की पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

सिंधू ने तुफानी प्रदर्शन करते  हुए पांचवीं सीड चीन की सुन यू को लगातार गेमों में 21-14, 21-9 से पीटा जबकि 12वीं सीड सायना ने स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिलमूर को कड़े संघर्ष में 21-19,18-21,21- 15 से हराया  लेकिन आठवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत के लिये क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो की चुनौती भारी पड़ गयी और वह लगातार गेमों में हारकर बाहर हो गये.

सिंधू विश्व चैंपियनशिप में दो बार कास्य पदक जीत चुकी हैं जबकि सायना 2015 में उपविजेता रही थी.

विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू ने चीनी खिलाड़ी को 39 मिनट में पस्त कर दिया. विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने छठे नंबर की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-4 कर लिया है.

सिंधू का सेमीफाइनल में नौंवीं सीड चीन की चेन यूफेई से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइन मैच में आठवीं वरीय थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को एक घंटे दो मिनट में 14-21, 21-16, 21-12 से हराया.  सायना का सेमीफाइनल में सातवीं वरियता प्राप्त जापान की नोजोमीन कोकोहारा से मुकाबला होगा जिन्होंने गत दो बार की चैंपियन स्पैन की कोरोलिना मारिन को 21-18,14-21,21-15 से हराया.

सोन वान हो ने श्रीकांत को 49 मिनट में 21-14  21-18 से पराजित कर दिया. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी वान हो और 10वें नंबर के श्रीकांत के बीच इससे पहले तक 4-4 का रिकार्ड था.

इस साल दोनों खिलाड़यिों के बीच आस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हुई भिड़ंत में श्रीकांत ने जीत हासिल की थी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में इन दोनों पराजयों का बदला चुका लिया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment