आखिरकार जमैका के उमर मैकलियोड ने जीता गोल्ड

Last Updated 08 Aug 2017 12:29:51 PM IST

उसेन बोल्ट के चूकने के बाद आखिरकार जमैका को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पहला स्वर्ण पदक मिल गया जब 110 मीटर के बाधा धावक उमर मैकलियोड ने अपनी रेस जीती.


उमर मैकलियोड ने जीता गोल्ड (फाइल फोटो)

सौ मीटर फर्राटा में स्वर्ण के प्रबल दावेदार माने जा रहे बोल्ट तीसरे स्थान पर रहे थे. उसके बाद जमैका का पीले तमगे का इंतजार आज मैकलियोड ने पूरा किया जिन्होने 13.04 सेकंड का समय निकाला. अमेरिका के एरिस मेरिट पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले अमेरिका के जस्टिन गाटलिन और क्रिस्टयन कोलमैन 100 मीटर फर्राटा में पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे.
     
रूस के सर्जेइ शुबेंकोव दूसरे स्थान पर रहे लेकिन रूस पर निलंबन होने के कारण वह तटस्थ एथलीट के रूप में भाग ले रहे हैं.
     
अन्य मुकाबलों में वेनेजुएला के यूलिमार रोजास ने त्रिकूद का स्वर्ण जीता जबकि पोलैंड की अनीता डब्ल्यू ने हैमर थो में बाजी मारी. कीनिया के फेथ के ने 1500 मीटर की दौड़ जीती जबकि कास्टर सेमेन्या पांचवें से तीसरे स्थान पर आकर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment