डोपिंग से वापसी के बाद ज्यादा कठिन मुकाबले चाहती हैं शारापोवा

Last Updated 30 Apr 2017 12:52:50 PM IST

मारिया शारापोवा को 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद स्टुटगार्ट में विवादास्पद वापसी में सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन उनका कहना है कि आगामी दिनों में और कठिन मैच उनकी प्राथमिकता हैं.


मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक शारापोवा को दो घंटे 38 मिनट तक चले मुश्किल मुकाबले में क्रि स्टिना मलादेनोविच से 3-6, 7-5, 6-4 की हार मिली.
   
शारापोवा 2016 आस्ट्रेलियाई ओपन में मेलडोनियम की पाजीटिव पायी गयी थीं और उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था. उसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है.
   
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुस्से में नहीं हूं, दूसरे सेट में जब मैं आगे थी, तो मुझे उस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए था इसलिये यह थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि इससे मैंने उसे मैच में वापसी करने का मौका दे दिया. ’’


   
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस पर दबाव नहीं बना सकी और अगर आप उस जैसी खिलाड़ी के साथ ऐसा करते हो तो यह खतरनाक हो जाता है. ’’
   
मलादेनोविच अब फाइनल में जर्मनी की लौरा सिगेमंड से होगी जिन्होंने चौथी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-4, 7-5 से हराया.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment