पल्लीकल और चिनप्पा फाइनल में, पहली बार होगा आल इंडियन फाइनल

Last Updated 29 Apr 2017 09:55:29 PM IST

जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते जिससे एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप में पहली बार आल इंडियन फाइनल होगा. दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को चेन्नई में विपरीत हालात में जीत दर्ज की.




दीपिका पल्लीकल ने हांगकांग की एनी एयू को हराया (फाइल फोटो)

पल्लीकल ने शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को 11-9, 7-11, 11-7, 11-9 से हराया जबकि दूसरी वरीय चिनप्पा ने हांगकांग की छठी वरीय तोंग विंग को 11-6, 11-4, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

पल्लीकल ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 50 मिनट में हराया.

हांगकांग की दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ पल्लीकल की यह सिर्फ तीसरी जीत है जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.



दूसरी तरफ चिनप्पा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया. विरोधी खिलाड़ी ने तीसरे गेम में कुछ टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी था.

इससे पहले पुरूष वर्ग के शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली ने तीसरे वरीय मलेशिया के नफीजवान अदनान को 51 मिनट में 12-10, 11-6, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment