केन्या की कीटाने ने लंदन मैराथन में बनाया नया विश्व रिकार्ड

Last Updated 23 Apr 2017 07:17:17 PM IST

केन्या की मैरी कीटाने ने रविवार को लंदन मैराथन के दौरान 12 साल पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ दिया. 35 साल की कीटाने ने यह रेस दो घंटे 17.01 मिनट में पूरी करते हुए 2005 में इंग्लैंड की पाउला रेडक्लिफ द्वारा बनाया गया रिकार्ड ध्वस्त किया.


कीटाने ने बनाया नया विश्व रिकार्ड (फाइल फोटो)

रेडक्लिफ ने दो घंटे 17.42 मिनट में रेस पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाया था. इस तरह कीटाने ने 41 सेकेंड के अंतर से नया विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.

साल 2009 में विश्व हाफ मैराथन खिताब जीतने वाली कीटाने ने पांच किलोमीटर की दूरी 15.31 मिनट में पूरी की और फिर 10 किलोमीटर 31.17 मिनट में पूरी की. 21 किलोमीटर की दूरी कीटाने ने 1 घंटे 6.54 मिनट में पूरी की और फिर रेडक्लिफ के रिकार्ड से आगे निकल गईं.



ओलम्पिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली इथियोपिया की तिरुनेश दिबाबा दूसरे स्थान पर रहीं जबकि केन्या की असेलेफेक मेर्जिया ने तीसरा स्थान हासिल किया.

पुरुषों की रेस में केन्या के डेनियल वांजिरू ने दो घंटे 05.48 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि केन्या के बेकेले केनेसिसा ने दूसरा और केन्या के ही बेडान कारोकी ने तीसरा स्थान पाया. कारोका पहली बार लंदन मैराथन में हिस्सा ले रहे थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment