पेस-भूपति विवाद, बोले विजय अमृतराज- विवादों पर नहीं, सिंगल्स पर ध्यान देने की जरूरत

Last Updated 11 Apr 2017 09:57:47 AM IST

पूर्व भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि लिएंडर पेस और महेश भूपति के मौजूदा विवाद को तवज्जो देने के बजाय सिंगल्स पर ध्यान देने की जरूरत है.


टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज (फाइल फोटो)

जहां पिछले 30 वर्षो में कोई भारतीय खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

विजय अमृतराज दिल्ली के जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर होने वाले रोड टू विम्बलडन इंडिया मास्टर्स की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे. पूर्व डेविस कप कप्तान अमृतराज ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद पेस और भूपति के विवाद के बारे में पूछे जाने पर सीधे कोई जवाब न देते हुए कहा, ‘हमारे पास पिछले 30 वर्षो में ग्रैंड स्लैम का एक भी अच्छा खिलाड़ी नहीं है. हमें इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि हम अच्छे सिंगल्स खिलाड़ी क्यों नहीं तैयार कर पा रहे हैं.

पूर्व डेविस कप कप्तान ने बार बार इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कूटनीतिक अंदाज में कहा, ‘आज हमारे पास एक भी ऐसा सिंगल खिलाड़ी नहीं है जो बड़े और ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में देश के लिए खेलता नजर आए.

अमृतराज ने साथ ही मीडिया को भी सलाह दी कि वह ऐसे विवादों को तवज्जो देने के बजाय इस बात पर ध्यान दे कि देश में अच्छे सिंगल खिलाड़ी क्यों सामने नहीं आ पा रहे हैं.

उन्होंने इस सवाल पर एक बार भी पेस और भूपति का नाम नहीं लिया. उन्होंने अपनी बात को सिर्फ सिंगल खिलाड़ियों पर ही केंद्रित रखा. अमृतराज ने कहा, ‘इस तरह की चीजें होती रहती हैं.’

दूसरी तरफ भूपति ने पेस को स्पष्ट कर दिया था कि अंतिम टीम में उनकी जगह  की कोई गारंटी नहीं है. भूपति का कहना था कि बोपन्ना इस समय ज्यादा बेहतर युगल खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गई.

इस बीच अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें 40 वर्ष से अधिक उम्र के इन दो खिलाड़ियों से इस तरह की उम्मीद नहीं थी. चटर्जी ने साथ ही कहा कि हालांकि इस विवाद को पेस ने मीडिया में अपने बयान से शुरू किया था. चटर्जी ने कहा, ‘जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था और इसे टाला जा सकता था.

देश के दो अनुभवी खिलाड़ियों का इस तरह उलझना अच्छी बात नहीं है. फिर भी हम इन दोनों से बात करेंगे और मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

मुझे कभी नहीं कहा गया था कि मैं नहीं खेलूंगा : पेस
देश के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के बीच उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और पेस ने इस मामले में नया एस झोंकते हुए कहा है कि उन्हें यह कभी नहीं कहा गया था कि वह उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे.

पेस ने इस विवाद में एक बयान जारी कर कहा, ‘मुझे कभी नहीं कहा गया था कि मैं नहीं खेलूंगा. लेकिन ऐसा लगता है कि मेरे बेंगलुरू पहुंचने से पहले ही टीम का फैसला कर लिया गया था. यह अनावश्यक और अपमानजनक है.’

43 वर्षीय पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में कप्तान भूपति ने टीम में शामिल नहीं किया था जिसे लेकर विवाद उठा और इस विवाद को पेस तथा भूपति के बीच पुराने मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है.

इस मुकाबले की टीम के लिए पेस और भूपति के बीच वाट्सऐप पर जो बातचीत हुई थी वह मीडिया में लीक हो गई और इसे लेकर पेस ने गहरी नाराजगी जताई है. पेस ने कहा, ‘चयन का मुख्य मापदंड केवल फार्म है और यह बात हमारे बीच हुई बातचीत में पूरी तरह स्पष्ट थी. लेकिन जब अंतिम चयन की बारी आयी तो इस मापदंड को लागू नहीं किया गया. हमारे बीच एक निजी बातचीत थी जिसे सार्वजनिक कर दिया गया जो कि एक डेविस कप कप्तान के लिए शोभनीय नहीं है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment