पेस ने भूपति को दिया जवाब कहा- महेश का आचरण डेविस कप कप्तान बनने के लायक नहीं

Last Updated 10 Apr 2017 11:09:49 AM IST

निजी बातें सार्वजनिक करने के लिए महेश भूपति को लताड़ लगाते हुए लिएंडर पेस ने कहा कि उनके पूर्व जोड़ीदार का आचरण डेविस कप कप्तान बनने के लिए अनुपयुक्त है.


लिएंडर पेस (फाइल फोटो)

भूपति ने फेसबुक पोस्ट में रविवार को कहा कि पेस को बाहर रखने में उनका कोई निजी एजेंडा नहीं था जैसा कि इस खिलाड़ी ने दावा किया. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी पेस को टीम में जगह का वादा नहीं किया था.
    
पेस ने बयान में कहा, ‘‘निजी बातों को सार्वजनिक किया गया जो उस आचरण की ओर इशारा करता है जिसे मैं डेविस कप कप्तान के लिए अनुपयुक्त मानता हूं.’’
    
पेस ने कहा कि चयन की मुख्य पात्रता फार्म थी जबकि भूपति ने दावा किया कि यह एकमात्र पात्रता नहीं थी.
    
पेस ने कहा, ‘‘चयन की मुख्य पात्रता फार्म थी. इसका उन बातों में साफ तौर पर जिक्र किया गया है. अंतिम फैसले में इस पर नहीं चला गया.’’
    
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कभी साफ तौर पर नहीं कहा गया कि मैं नहीं खेल रहा. लेकिन यह स्पष्ट है कि फैसला मेरे बेंगलुरू आने से पहले कर लिया गया था. जो मुझे गैरजरूरी और अपमानजनक लगता है.’’
    
पेस ने साथ ही कहा कि वह जल्द ही भूपति के दावे का विस्तृत जवाब देंगे.

पेस को नाराज नहीं होना चाहिए, बोपन्ना नंबर एक युगल खिलाड़ी: भूपति
गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने आज कहा कि भारतीय डेविस कप टेनिस टीम में जगह नहीं मिलने के कारण लिएंडर पेस के पास ‘नाराज होने’ का कोई कारण नहीं है क्योंकि उसे पहले ही बता दिया गया था कि अंतिम चार में उसका स्थान तय नहीं है.
    
उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भूपति ने रोहन बोपन्ना को चुना और अपने फैसले का बचाव किया.
    
भूपति ने भारत की 4-1 से जीत के बाद कहा, ‘‘उसने देश के लिए जो हासिल किया उसके कारण वह सम्मान का हकदार है. उसे छह खिलाड़ियों में विकल्प मिलना चाहिए.

हमने उसे विकल्प दिया और उसने इसे स्वीकार किया. लेकिन चार खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं होने के कारण नाराज होना थोड़ा गैरपेशेवर है.’’
    
इस मुकाबले से पहले पेस ने मैक्सिको में चैलेंजर प्रतियोगिता जीती थी और बुधवार को टीम से जुड़े थे जबकि बाकी खिलाड़ी रविवार को एकत्रित हुए थे. भूपति ने कहा कि अगर सिर्फ एक युगल खिलाड़ी के लिए जगह है तो रोहन बोपन्ना बेहतर विकल्प हैं.
    
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने गुरूवार को प्रेस काफ्रेंस में कहा, मेरा मानना है कि हमें डेविस कप टीम में युगल विशेषज्ञ की जरूरत नहीं है. आज की स्थिति में रोहन बोपन्ना काफी बड़े अंतर से भारत का नंबर एक युगल खिलाड़ी है.’’
 
पेस टीम से बाहर किए जाने से नाखुश थे. उन्होंने चयन पात्रता पर भी सवाल उठाए और मुकाबले के बीच में मुंबई चले गए जिस फैसले को भूपति ने स्तब्ध करने वाला करार दिया.
    
भूपति ने कहा, ‘‘मैंने लिएंडर को फिटनेस टेस्ट देने को कहा था. मुझे गर्व है कि उसने चैलेंजर टूर्नामेंट जीता लेकिन साथ ही रोहन शीर्ष स्तर पर खेल रहा है, वह नोवाक (जोकोविच) के खिलाफ खेला. इसलिए मेरी पात्रता एक या दो चीज नहीं बल्कि पांच चीजें थी और इसमें फिटनेस भी शामिल है.’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘छह लोगों से टीम बनती है. यह :पेस का बीच में चला जाना: इस हफ्ते हुई कई स्तब्ध करने वाली चीजों में से एक है.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment