बैडमिंटन में सायना को हरा सिंधु का इंडिया ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश

Last Updated 31 Mar 2017 08:15:48 PM IST

ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.


(फाइल फोटो)

इस जीत के साथ ही सिंधु ने दो साल बाद इंडिया ग्रां-प्री-2014 में सायना के हाथों मिली हार का बदला भी पूरा किया.

टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने सायना को 21-16, 22-20 से मात दी.

इस मैच के पहले गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की. एक समय पर दोनों पांच-पांच से बराबरी पर चल रही थी. इसके बाद सिंधु ने तेजी दिखाते हुए 16-10 से बढ़त हासिल की. इस बीच, सायना ने अंक लेते हुए स्कोर 11-16 किया, लेकिन सिंधु ने फिर आगे बढ़कर 19-15 से बढ़त बनाई.



सिंधु ने इसके बाद अपने खेल को बेहतर किया और पहले गेम में 21-16 से जीत हासिल की. इसके बाद, दूसरे गेम में सायना ने बेहतर प्रदर्शन किया और 9-6 से बढ़त ली. हालांकि, सिंधु ने फिर आगे बढ़कर अंक हासिल किए और दोनों के बीच स्कोर एक समय पर 19-19 से बराबरी पर आया.

इसके बाद सायना ने एक अंक हासिल कर स्कोर हासिल कर 20-19 से बढ़त ली और लगभग दूसरा गेम का परिणाम अपने खाते में डालने की कोशिश की, लेकिन अगले ही पल सिंधु ने अच्छी वापसी को और दो अंक हासिल कर सायना की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें 22-20 से मात देकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की.

टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चौथी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुन जी ह्यून से होगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment