कोहली, दीपा और श्रीजेश को प्रदान किया गया पद्मश्री

Last Updated 30 Mar 2017 10:43:09 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रियो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक और भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विराट कोहली को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया.

कोहली, श्रीजेश और दीपा के अलावा पांच अन्य खिलाड़ियों को यह सम्मान प्रदान किया गया. इन पुरस्कारों की घोषणा इसी साल गणतंत्र दिवस पर हुई थी.

\"\"गुरुवार को पद्मश्री पाने वाले अन्य पांच खिलाड़ियों में रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर, पैरालम्पिक खिलाड़ी मरियप्पन थांगावेलु, चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक शामिल हैं.

इस मौके पर उप-राष्ट्रपति हाामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment