विश्व चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिये श्रीकांत की निगाह इंडिया ओपन पर

Last Updated 25 Mar 2017 02:47:03 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इंडियन सुपर सीरीज जीतने के लिये बेताब हैं जिससे वह ग्लास्गो में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर सकें.


बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (फाइल फोटो)

एक समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान तक पहुंचने वाले श्रीकांत पांव की चोट के कारण बाहर होने से अब 31वें स्थान पर खिसक गये हैं. अप्रैल में होने वाली प्रतियोगिता उनके लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अप्रैल के आखिरी गुरूवार की रैंकिंग से विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी तय होंगे.

श्रीकांत ने कहा, ‘‘इंडिया ओपन मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है. यह टूर्नामेंट और इसके बाद मलेशिया और सिंगापुर में होने वाले अगले दो टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करने के लिहाज से अहम हैं. ’’



उन्होंने कहा, ‘‘मेरी निगाह इंडिया ओपन पर टिकी है. जर्मन ओपन और आल इंग्लैंड में खेलने के बाद मैं आत्मविश्वास से भरा हूं. मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेला और इंडिया सुपर सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. ’’

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment