हॉकी वुमंस वर्ल्ड लीग : महिला हॉकी टीम ने मनाई होली

Last Updated 13 Mar 2017 08:28:48 PM IST

हॉकी वुमंस वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) के दूसरे दौर के मुकाबले की तैयारियों में जुटी भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को होली का जश्न मनाया.


फाइल फोटो

एचडब्ल्यूएल के दूसरे दौर के मुकाबले कनाडा में होने हैं, जिसके लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को मुख्य कोच शोर्ड मारीने के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया.

अभ्यास सत्र समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर रंग खेला. यहां तक कि भारतीय खिलाड़ियों ने नवनियुक्त मुख्य कोच मारीने, एनालिटिकल कोच एरिक वोनिंक और हाई पर्फामेंस डाइरेक्टर डेविड जॉन को भी रंगों से सराबोर कर डाला.

भारतीय टीम की अनुभवी खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा, \'हमारे साथ होली खेलकर वे बेहद रोमांचित हुए. उन्होंने रंगों के इस पर्व का जमकर लुत्फ उठाया और हमने भी. मैंने अपने पूरे जीवन में इस तरह की होली कभी नहीं खेली थी.\'



नए चलन के अनुसार होली खेलने के बाद खिलाड़ियों ने अपने स्मार्टफोन से जमकर सेल्फी भी खींचीं. टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी दीपिका ने कहा, \'हमने एक परिवार की तरह अनेकों पर्व साथ मनाए हैं, लेकिन यह होली बेहद खास रही.\'

पहली बार रंगों के इस पर्व में शामिल हुए नीदरलैंड्स के मारीने ने कहा, \'हमने अब तक रंगों के इस त्यौहार के बारे में सिर्फ सुना था, लेकिन कभी खेला नहीं था. होली के जश्न का हिस्सा बनकर बेहद मजा आया और मेरे खयाल से यह टीम के एकजुट होने का शानदार मौका भी था.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment