गोल्फ : मर्सिडीज गोल्फ मीट का नोएडा चरण बुधवार से
Last Updated 28 Feb 2017 03:41:47 PM IST
मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट के नोएडा चरण की शुरुआत बुधवार से हो रही है जिसमें कुल 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट जेपी ग्रींस गोल्फ रिसॉर्ट में खेला जाएगा.
![]() (फाइल फोटो) |
तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में से प्रत्येक दिन दो खिलाड़ी चुने जाएंगे और 15-17 मार्च तक पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट में होने वाले राष्ट्रीय फाइनल्स में हिस्सा लेंगे.
अभी तक 11 चरणों में से कुल 34 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
कुल 41 खिलाड़ी पुणे में प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसमें से शीर्ष तीन खिलाड़ी इसी साल सितंबर में जर्मनी में होने वाले मर्सिडीज ट्रॉफी वर्ल्ड फाइनल्स में विश्व के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगे.
| Tweet![]() |