ट्रैपिस्ट-1 के ग्रहों पर जीवन तलाशेगा वेब्ब अंतरिक्ष दूरदर्शी

Last Updated 05 Mar 2017 04:35:45 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक एक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरदर्शी की मदद से हाल में ट्रैपिस्ट-1 तारे के पास ढूंढे गये सात ग्रहों में किसी एक पर भी जीवन की मौजूदगी है या नहीं, इसकी तलाश की जाएगी.


(फाइल फोटो)

वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय के गैर-सौरीय ग्रह कार्यक्रम के वैज्ञानिक डाउग हडगिन्स ने कहा, ‘इन ग्रहों पर वायुमंडल से जुड़े रहस्य को सुलझाने में जेम्स वेब्ब अंतरिक्ष दूरदर्शी काफी अहम साबित होगा’.

हडगिन्स ने कहा, ‘साथ ही नासा के स्पिट्जर, हब्बल और केपलर जैसे मिशन भी इन ग्रहों के बारे में पता लगाएंगे’. वर्ष 2018 में लांच किये जाने वाले वेब्ब दूरदर्शी का मुख्य लक्ष्य स्पेक्ट्रोस्कोपी (किरणों के वर्ण-क्रम को मापने की विद्या) के इस्तेमाल के जरिए उन ग्रहों के वायुमंडल के अवयवों का पता लगाना है.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और कनाडियन स्पेस एजेंसी के साथ नासा इस परियोजना की अगुवाई कर रहा है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment