IND vs WI 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैच की श्रृंखला में किया क्लीन स्वीप

Last Updated 14 Oct 2025 11:01:11 AM IST

IND vs WI 2nd Test: भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है।


भारत ने वेस्टइंडीज़ को दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर लिया। 
मैच के पांचवें दिन के खेल में उन्हें जीत के लिए सिर्फ़ 58 रनों की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से पांचवें दिन एक घंटे के भीतर ही हासिल कर लिया।

हालांकि इस दौरान भारत को अपने दो विकेट गंवाने पड़े। आज के दिन की शुरूआत में राहुल और साई सुदर्शन (39) आराम से लक्ष्य की तरफ़ बढ़ रहे थे। राहुल ने दिन के पांचवें ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद पर आगे निकलकर मिड ऑफ़ के ऊपर से चौका लगाया और दिन की पहली बाउंड्री अपने नाम की। इसके बाद उन्होंने खारी पिएर के ओवर में क़दमों का इस्तेमाल कर छक्का और चौका भी हासिल किया।
वहीं, सुदर्शन पूरी तरह शांत रहें और जब उन्होंने रॉस्टन चेज़ की एक फ़ुलर गेंद को ड्राइव लगाने की कोशिश की, तो गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में शे होप ने दायीं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

सुदर्शन के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने चेज़ को निशाना बनाते हुए क़दमों का इस्तेमाल कर छक्का और चौका लगाया, लेकिन दुर्भाग्य से उसी ओवर में एक और छक्का मारने के चक्कर में उन्होंने गेंद को हवा में खेल दिया और जस्टिन ग्रीव्स ने मिडविकेट से पीछे दौड़कर कैच लपक लिया।

ध्रुव जुरेल ने संभलते हुए बल्लेबाजी की और कोई ग़लती नहीं की। इसी दौरान राहुल ने वारिकन की गेंद को फ़ाइन लेग की ओर दो रनों के लिए खेल अपना अर्धशतक पूरा किया और वारिकन के अगले ओवर में मिडविकेट पर चौका मारकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव को और प्लेयर ऑफ द सीरिज रविंद्र जडेजा को दिया गया है।

भारतीय टीम अब सीमित ओवर सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

स्कोरबोर्ड इस प्रकार रहा-

भारत 518/5 और 124/3 (राहुल 58, सुदर्शन 39, चेज़ 2-36)

वेस्टइंडीज़ 248 और 390 (कैंपबेल 115, होप 103, ग्रीव्स 50, बुमराह 3-44, कुलदीप 3-104)

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment