नयी तकनीक से संभव है सबसे तेज और दक्ष कंप्यूटर का विकास

Last Updated 05 Mar 2017 04:45:41 PM IST

वैज्ञानिकों ने अत्याधुनिक, अनेक गुणों वाले माइक्रोचिप के निर्माण की नयी तकनीक विकसित की है जो अगली पीढ़ी के कंप्यूटर की गति, दक्षता और क्षमता के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है.


(फाइल फोटो)

ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने परम्परागत तरीके की तुलना में चिप बनाने का अधिक आसान और किफायती तरीका विकसित किया है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस प्रगति से ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों या उपकरणों के उत्पादन में क्रांति आ सकती है जो अगली पीढ़ी की नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा प्रौद्योगिकियों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं.



एक्सेटर के ग्रैफीन विज्ञान केंद्र की अन्ना बाल्दीचेवा ने कहा, ‘यह प्रगति कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अहम नये अवयवों के विकास की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो सकता है.’

इस अध्ययन का प्रकाशन ‘साइंटिफिक रिसर्च’ जर्नल में हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment