भारत ने किया पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण
Last Updated 13 Jan 2017 10:19:06 AM IST
भारत ने गुरुवार को स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम पिनाक मार्क-2 का सफल परीक्षण किया.
![]() भारत ने किया पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण |
पिनाक रॉकेट से विकसित किए गए निर्देशित पिनाक का चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण रेंज से गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया.
पिनाक रॉकेट मार्क-1 से विकसित किए गए पिनाक रॉकेट मार्क-2 नौवहन, निर्देशन और नियंत्रणकिट से लैस है और इसे निर्देशित पिनाक में तब्दील कर लिया गया है.
रक्षा सूत्रों ने कहा कि परीक्षण चांदीपुर के प्रक्षेपण परिसर तीन से किया गया.
उन्होंने कहा कि तब्दीली ने पिनाक की मारक क्षमता, दूरी और निशाने को बेहतर बना दिया है. परीक्षण सभी मिशन लक्ष्यों में सफल रहा.
| Tweet![]() |