सौर तूफानों से निकली चिंगारियों से पिघलती है चंद्रमा की सतह :नासा

Last Updated 08 Jan 2017 02:19:28 PM IST

नासा के एक अध्ययन में पता चला है कि शक्तिशाली सौर तूफान चंद्रमा के धुवों के पास ठंडे और स्थाई तौर पर छाया वाले क्षेत्रों की सतह को ऊष्मा प्रदान कर सकते हैं और इन तूफानों से ऐसी ‘चिंगारियां’ निकलने की भी संभावना होती है जो चंद्रमा की सतही मिट्टी को पिघला या वाष्पीकृत कर सकती है.


(भाषा)

इन क्षेत्रों के भविष्य के नमूनों का विश्लेषण करते समय इस तरह के घटनाक्र म के प्रमाण मिल सकते हैं और ये चंद्रमा तथा सौर प्रणाली के इतिहास के लिए अहम हो सकते हैं.

चंद्रमा में करीब करीब कोई वातावरण नहीं है, इसलिए इसकी सतह पर कठोर पर्यावरण होता है.

अमेरिका के यूनीवर्सिटी ऑफ न्यू हैंपशायर के एंड्रयू जॉर्डन ने कहा कि चंद्रमा की सतह का करीब 10 प्रतिशत हिस्सा उल्कापिंडों के प्रभाव से पिघल गया या वाष्पीकृत हो गया.

उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि चंद्रमा के स्थाई रूप से छाया वाले क्षेत्रों में सौर तूफानों की चिंगारियां भी इतनी ही सतह को पिघला या वाष्पीकृत कर सकती हैं’. इस बारे में शोध का प्रकाश इकारस पत्रिका में किया गया है.




 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment