नासा ने सूर्य के सामने से गुजर रहे आईएसएस की तस्वीर कैद की

Last Updated 01 Jan 2017 01:25:27 PM IST

नासा के एक फोटोग्राफर ने सूर्य के सामने से 28,968 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गुजर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की शानदार तस्वीर ली है.


(फाइल फोटो)

नासा के फोटोग्राफर नोएल कोवस्की ने 17 दिसंबर को आईएसएस के सूर्य के सामने से गुजरने के दौरान ये तस्वीर उतारी.

कोवस्की ने अपने कैमरे में इस घटनाक्रम की तस्वीरें कैद की, जिनमें से 10 को मिलाकर आईएसएस का समग्र दृश्य नजर आता है.

तस्वीर में नजर आ रहा है कि किस प्रकार कक्षीय अंतरिक्ष स्टेशन सूर्य को पार कर रहा है.

‘टेक टाइम्स’ की खबर के मुताबिक इस प्रकार की तस्वीर को कैद करना आसान कार्य नहीं है क्योंकि इसकी योजना तैयार करने और इसको अमल में लाने में अच्छा-खासा समय खर्च होता है.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment