प्रकाश की गति से तस्वीर लेने में सक्षम है नया कैमरा

Last Updated 06 Jul 2016 06:00:23 PM IST

वैज्ञानिकों ने एक नई कैमरा तकनीक का विकास किया है जो आज के व्यावसायिक कैमरों की तुलना में 100 गुना अधिक तेजी के साथ तस्वीर लेने में सक्षम है.


प्रकाश की गति से तस्वीर लेने में सक्षम है नया कैमरा

नई तकनीक से न्यूरॉन फायरिंग, रासायनिक प्रतिक्रियाएं, इंधन के प्रज्जवलन और रासायनिक विस्फोट जैसी तेज प्रक्रियाओं के अध्ययन की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं. 

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के लिहांग वी वांग की अगुवाई में अनुसंधानकर्ताओं ने ‘कंप्रेस्ड अल्ट्राफास्ट फोटोग्राफी’ (सीयूपी) कैमरे का विकास किया है जो एक बार में 100 अरब फ्रेम प्रति सेकेंड को कैद करने में सक्षम है, इस अध्ययन का प्रकाशन ‘ऑप्टिका जर्नल’ में किया गया है. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment