उत्तराखंड के बदरीनाथ के समीप युवक का शव पेड़ से लटका मिला

Last Updated 14 May 2025 08:34:06 AM IST

उत्तराखंड में बदरीनाथ के समीप कंचननाला में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पश्चिम बंगाल के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।


उत्तराखंड के बदरीनाथ के समीप युवक का शव पेड़ से लटका मिला

चमोली जिला पुलिस ने यहां बताया कि पश्चिमी बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्टील टाउन के रहने वाले 27 वर्षीय प्रीतम मजमूदार का शव राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 30 मीटर की दूरी पर चीड़ के पेड़ की टहनी पर चादर से बनाए गए एक फंदे से लटका मिला।

पुलिस के मुताबिक, मौके पर शव के पास एक बैग और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि बैग में कपड़ों के अलावा कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर मृतक की पहचान की गयी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा
गोपेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment