SC के आदेश के बाद जल्द भरे जाएंगे 1200 सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पद

Last Updated 13 Dec 2023 04:54:02 PM IST

प्रदेश में अब जल्द ही सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है।


SC के आदेश के बाद भरे जाएंगे सहायक अध्यापक के रिक्त पद

सर्वोच्च न्यायालय ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में विचाराधीन स्पेशल लीव पिटीशन (सिविल) में 28 नवंबर 2023 को निर्णय पारित करते हुए याचिकायें निस्तारित कर दी थी। सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

इस आदेश के बाद अब रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। एनआईओएस डीएलएड विवाद के चलते यह भर्ती प्रक्रिया अधूरी पड़ी थी।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment