Landslide in Uttarkashi: पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर उत्तरकाशी भूस्खलन में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

Last Updated 13 Nov 2023 08:17:42 AM IST

दिवाली के दिन उत्तरकाशी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Puskar Singh Dhami) को फोन कर उत्तरकाशी भूस्खलन (Landslide in Uttarkashi) में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 Landslide in Uttarkashi: मुख्यमंत्री धामी ने उन्‍हें बताया कि लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है।

प्रधानमंत्री को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना से निपटने हेतु हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है।

भारत सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

उत्तरकाशी (Uttarkashi) में निर्माणाधीन सुरंग हादसे (Landslide in Uttarkashi) में कम से कम 36 मज़दूर फंसे हुए हैं।

यमुनोत्री नैशनल हाईवे के सिल्क्यारा से डंडालगांव के बीच भूस्खलन (Landslide in Uttarkashi) की वजह से सुरंग का एक हिस्सा ढह गया है।

स्टेट डिज़ास्टर रिलीफ़ फ़ोर्स (SDRF), पुलिस और लोकल प्रशासन की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment