JP Nadda पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया जोरदार स्वागत, BJP पूरी ताकत के साथ वोट बैंक मजबूत करने में जुटी

Last Updated 27 Aug 2023 12:30:41 PM IST

अपने एक दिवसीय दौरे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तराखंड पहुंचे, जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। खुद सीएम पुष्कर धामी (Puskar Dhami) उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे।


उत्तराखंड पहुंचे नड्डा का सीएम धामी ने किया जोरदार स्वागत

जेपी नड्डा के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद वे सीधे हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने संतों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। हरिद्वार में जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम हैं।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी पूरी ताकत के साथ वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है। हरिद्वार सीट कई मायनों महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस सीट पर बीजेपी को संतों का आशीर्वाद मिलता रहता है। यही वजह है कि बीजेपी हरिद्वार क्षेत्र में चुनाव से पहले अपनी सक्रियता को बनाए रखना चाहती है।

जेपी नड्डा आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे जिसमें उत्तराखंड के पांचों सांसद और कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

आईएएनएस
देहरादून/डोईवाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment