अंकिता हत्याकांड : आरोपियों का कराया जाएगा नार्को टेस्ट
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है , और अगले 10 दिन में पुलिस अदालत में अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर देगी।
![]() अंकिता हत्याकांड : आरोपियों का कराया जाएगा नार्को टेस्ट |
राज्य पुलिस के प्रवक्ता एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून -व्यवस्था वी मुरूगेशन ने रविवार को बताया कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंकिता हत्याकांड की विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है और पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।
मुरूगेशन ने कहा, मामले में निर्धारित तिथि (आरोपियों की गिरफतारी के 90 दिन की समयसीमा के अंदर) से पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा। हम अगले 10 दिनों में इसे दाखिल कर देंगे।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201, 120 बी, 354 तथा अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराएं लगाई गयी हैं।
ऋषिकेश के निकट गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की सितंबर में कथित तौर पर रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।
पूछताछ में सामने आया कि कथित तौर पर किसी वीआइपी को ‘एक्सट्रा सर्विस‘ देने से मना करने पर अंकिता की हत्या की गयी थी।
| Tweet![]() |