भूकंप से कांपी उत्तराखंड की धरती, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी में झटके महसूस किये गये, घरों से बाहर भागे लोग
Last Updated 06 Nov 2022 01:19:26 PM IST
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। टिहरी समेत देहरादून, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए।
![]() भूकंप से कांपी उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर भागे लोग |
हालांकि, इससे किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही।
सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर आए इस भूकंप का अभिकेंद्र टिहरी जिले में रहा। भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था।
देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के कई क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन में आते हैं।
यहां पिछले कुछ समय से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।
| Tweet![]() |