उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान, उत्तरकाशी सबसे आगे

Last Updated 14 Feb 2022 06:21:46 PM IST

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा।


उत्तराखंड में मतदान

डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के ²ष्टिगत सील कर दिया है। वहीं, प्रदेशभर में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें उत्तरकाशी सबसे आगे है। यहां 56 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में जिलेवार मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह है-

अल्मोड़ा जनपद 43.17 प्रतिशत

बागेश्वर जनपद 46.64 प्रतिशत

चंपावत जनपद 48.11 प्रतिशत

चमोली जनपद 47.63 प्रतिशत

देहरादून जनपद 45.66 प्रतिशत

हरिद्वार जनपद 54.40 प्रतिशत

नैनीताल जनपद 52.3 प्रतिशत

पौड़ी जनपद 43.94 प्रतिशत

पिथौरागढ़ जनपद 45.50 प्रतिशत

रुद्रप्रयाग जनपद 50.23 प्रतिशत

टिहरी जनपद 44.74 प्रतिशत

उधम सिंह नगर जनपद 53.30 प्रतिशत

उत्तरकाशी जनपद 56.23 प्रतिशत

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment