Uttarakhand Chunav 2022: हरिद्वार पहुंचे राहुल गांधी, बोले, चार लाख युवाओं को देंगे रोजगार

Last Updated 05 Feb 2022 07:22:08 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में वर्चुअली सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर चार लाख युवाओं को रोजगार देंगे।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सिलेंडर 500 रुपये से कम का मिलेगा। पांच लाख परिवारों के खाते में हर साल 40 हजार रुपये आएंगे। स्वास्थ्य सर्विस दवाई- डाक्टर-एम्बुलेंस आपके दरवाजे पर पहुंचा देंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले पार्लियामेंट में बोला कि एक देश के दो देश बनाए जा रहे हैं। राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी शनिवार शाम को हरकी पैड़ी गंगा पूजन करने पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा पूजन के साथ आरती की।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के गंगा आरती में सम्मिलित होने और गंगा पूजन करने के लिए हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर दोपहर से ही तैयारी शुरू हो गई थी। हरकी पैडी ब्रह्मकुंड की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वयं तैयारी का निरीक्षण किया।
 

आईएएनएस
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment