उत्तराखंड चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 37 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

Last Updated 18 Jan 2022 11:34:26 AM IST

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि बसपा इससे पूर्व अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।


उत्तराखंड: BSP ने जारी की 37 प्रत्याशियों की लिस्ट (फाइल फोटो)

जिसमें हरिद्वार जनपद से 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे गये। बसपा राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर चुकी है । लिहाजा जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति ,जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद 8 सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।
 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment