उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, ठंड बढ़ी

Last Updated 16 Nov 2020 02:43:00 PM IST

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इस मौसम में पहली बार भारी हिमपात हुआ, जिसके बाद राज्य में ठंड बढ़ गई।


केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरसिल और औली सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार रात से ही हिमपात शुरू हो गया और सोमवार सुबह तक बर्फ की मोटी चादर जम गयी।

केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भी बर्फबारी हो रही थी और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया।

गढ़वाल हिमालय में स्थित चारधामों में से तीन अन्य धामों में भी रविवार रात से बर्फबारी हो रही है, जिससे इन क्षेत्रों में भीषण ठंड और शीतलहर के हालात बन गए हैं।

चमोली जिले में प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली में रविवार रात से अब तक एक फुट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है।

देहरादून, मसूरी और अन्य क्षेत्रों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गयी। मौसम विभाग ने एक-दो दिन बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment